झड़वासा में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

झड़वासा में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

विद्यालय में प्रश्नोत्तरी करके बड़े बच्चों से जाना केरियर और आंगनबाड़ी के मासूमों को किया दुलार और सुने पहाड़े, गिनती और कविताएं

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा कस्बे में नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने बुधवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र (प्रथम), ई मित्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य कौशल्या यादव से बाल गोपाल दुग्ध योजना, एमडीएम, केरियर डे, चुपी तोड़ो खुलकर बोलो, आवाज दो अभियान, चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और बीएलओ रामदेव जांगिड़ से भी जानकारी ली और बच्चों से कक्षा में जा कर उनके केरियर के बारे में पूछा और राज्य स्तर चयन विद्यार्थियों को बधाई भी दी।
तत्पश्चात एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र(प्रथम) के निरीक्षण में कार्यकर्ता सीमा कतुरिया, ग्राम साथिन तारा देवी व सागर कंवर से स्टॉक, नामांकन और शैक्षिक जानकारी लेकर उपस्थित छोटे मासूमों से खूब दुलार किया और तुतलाती जुबान से मासूमों से गिनती, पहाड़े और कविताएं सुनकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
अन्त में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र व भु अभिलेख कार्यालय का निरीक्षण कर आईटी सेंटर पर सरपंच भँवर सिंह गौड के साथ विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ई मित्र से ई केवाईसी की जानकारी ली और आईटी सेंटर पर उपस्थित भु अभिलेख अधिकारी मोहम्मद सदीक, ग्राम विकास अधिकारी मोनिका टेकवानी, झड़वासा पटवारी धर्मेश चौहान, मोतीपुरा पटवारी, पूजा जांगिड़ और निजामपुरा पटवारी सीमा से क्षेत्र में विकास, मनरेगा, चिरजीवी योजना, आवासीय पट्टों, पालनहार, राजस्व में विरासतों, आमरास्तो व बटवारों पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । साथ ही साथ आने वाले दिनों में प्रशासन गावों के संग शिविर होने की संभावना को लेकर उपस्थित सभी को अपना अपना होमवर्क कर ज्यादा से ज्यादा आमजन को सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर व्याख्याता हेमराज मेघवंशी, कनिष्ठ अभियंता हेमलता वर्मा, शिक्षक अब्दुल आहद, कनिष्ठ लिपिक अमित चावरिया, दिनेश वैष्णव, कालू भड़क, सांवरलाल खारोल और अनिल पंवार आदि उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment