झड़वासा के स्कूली विद्यार्थियों ने खेल मैदान मे लगाये 400 पौधे

झड़वासा के स्कूली विद्यार्थियों ने खेल मैदान मे लगाये 400 पौधे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम झड़वासा के स्कूली विद्यार्थियों ने शनिवार को खेल मैदान में 400 पौधे लगाकर प्रर्यावरण को बचाने की सभी जन से अपील की । प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झडवासा के कक्षा 3 से 12 वीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के खेल मैदान में 400 छायादार पौधे लगाये और बताया की सभी बच्चों को लगाये गए पौधों की पालन पोषण की जिम्मेवारी भी दी गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रर्यावरण को बचाये रखने मे पेडों की भूमिका अग्रणी है । यह हमे आक्सीजन प्रदान कर हमारे शरीर के रक्षक है । इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेकर दूषित हो रहे प्रर्यावरण को बचाये रखने का सकल्प लेना चाहिये । प्रधानाचार्य मे बताया कि इसी मैदान में करीब 1100 पौधे और लगाऐ जाएंगे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment