बनेवड़ा की स्कूल के छात्राओं ने वादाखिलाफी के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली

बनेवड़ा की स्कूल के छात्राओं ने वादाखिलाफी के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम बनेवडा संघर्ष समिति के सानिध्य मे बनेवडा स्कूल के छात्र छात्राओं ने वादाखिलाफी के खिलाफ मगंलवार को निकाली आक्रोश रैली । सघर्ष समिति के जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीन महीनों से यह समिति संघर्ष कर रही । संघर्ष समिति द्बारा पूर्व मे विधालय के बहार दिये गये धरने के दौरान धर्णार्थियो व ग्रामीणों से विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने मूलभूत सुविधाएं शीध्र ठीक करवाने का वादा किया था । लेकिन आज तक पूरा ना होने से संघर्ष समिति ने मगंलवार को बनेवड़ा के मुख्य मार्गो से होते हुए स्कूल तक आक्रोश रैली निकाल कर वादाखिलाफी के विरोध में जमकर नारेबाजी की । उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र इस आक्रोश मार्च के तुरंत बाद ही अजमेर पैदल मार्च की तैयारियों में जुट गए । आक्रोश मार्च का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और हौसला बढ़ाया । वही आक्रोशशित छात्राओं ने बताया कि सुनवाई नहीं होने पर छात्र अजमेर जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर प्रार्थना कर सरकार और जिला प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत करायेंगे । जिसमे बच्चो के लिए पीने के पानी की समस्या , बाउंड्री ना होने से जानवर विधालय मे आकर बच्चों को परेशान करते हैं और मारते हैं जिससे बच्चों में डर रहता है । बाउंड्री बिल्कुल जमीन के बराबर हो जाने से जानवर आराम से आ जा सकते हैं , जिसमे बाउंड्री वाँल बनवाने आदि की मुख्य मांगे है । सघर्ष समिति ने कहा कि इसके कारण बच्चों की शिक्षा का जो नुकसान हो रहा है , ग्रामीण एवं संघर्ष समिति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी । शिक्षा को लेकर पूर्व में भी गांव के साथ खिलवाड़ हो चुका है । दो माह पूर्व भी संघर्ष समिति व ग्रामीणो ने छात्रों के हितों के लिए मिलकर संयुक्त आंदोलन किया था । लेकिन 2 माह बीतने पर वही हाल है । जलदाय विभाग ने स्कूल में अभी तक पानी का कनेक्शन नही किया है ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment