Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिये दिल्‍ली में नौकरी का मौका, 81000 तक होगी सैलरी

India Post Recruitment 2021: दिल्‍ली में नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिये सुनहरा मौका है. भारतीय डाक ने विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों में स्‍पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्‍टल असिस्‍टेंट, सॉर्टिंग असिस्‍टेंट, पोस्‍टमैंन और MTS के पद शामिल हैं. भारतीय डाक ने कुल 221 पदों के लिये आवेदन आमंत्र‍ित किए हैं. उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

Delhi Postal Circle Recruitment 2021: पदों की संख्‍या
221

पदों का विवरण:
पोस्‍टल असिस्‍टेंट – 72
पोस्‍टमैन – 90
एमटीएस – 59

शैक्षणिक योग्‍यता:
पोस्‍टल और सोर्टिंग असिस्‍टेंट: किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से 12वीं पास .

पोस्‍टमैन : 12वीं पास हो. लोकल भाषा और हिन्‍दी की जानकारी हो. कक्षा 10वीं तक हिन्‍दी की पढ़ाई की हो.

MTS: 10वीं पास हो. हिन्‍दी की जानकारी हो.

Delhi Postal Circle Recruitment 2021: वेतन
पोस्‍टल असिस्‍टेंट – 25,500 से 81,000
सोर्टिंग असिस्‍टेंट – 21,700 से 59,100
मल्‍टी टास्‍क‍िंग स्‍टाफ – 18,000 से 56,900

चयन प्रक्र‍िया:
उम्‍मीदवारों के एजुकेशनल और स्‍पोर्ट्स क्‍वालिफिकेशन के आधार पर उनका चयन होगा.

ऐसे करें आवेदन :
इन पदों के लिये ऑफलाइन आवेदन होगा. हालांकि उम्‍मीदवारों को फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. भारतीय डाक (India Post) की आधिकारिक वेबसाइट www.indiaposi.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर फॉर्म भर दें. इसके साथ ही आपको अपना अटेस्‍टेड सर्ट‍िफिकेट अटैच करना होगा और इसे नीचे दिये गए पते पर भेज दें.
The AD (Recrtt.), O/o CPMG, Delhi Circle, Meghadoot Bhawan, New Delhi – 110001

महत्‍वपूर्ण तारीख:
उम्‍मीदवारों का आवेदन 12 नवंबर तक ऑफिस में पहुंच जाना चाहिए.

Author: admin

Comments (0)
Add Comment