सनोद के पटवारी को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम सनोद के पटवारी को
एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी का नाम
रवि कुमार लखीवाल है , जिसे एसीबी टीम ने किया ट्रैप किया । एसीबी टीम को शिकायत मिलने पर एसीबी ने बिछाया था जाल । जिसमे कार्यवाही के दौरान एसीपी टीम ने रिश्वत लेते रहें पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा । अब एसीपी टीम
पटवारी के निवास स्थान सहित अन्य जगहों पर भी जांच करने में जुट गई है ।