साहू समाज अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार:- नीरज गुप्ता

साहू समाज अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार:- नीरज गुप्ता
स्वदेश संवाद/फोटो सहित
बरगदवा /महराजगंज
साहू समाज के हक और अधिकार को लड़ाई लड़ने वाले नीरज साहू दिन प्रतिदिन युवा दिलों की धड़कन बनता जा रहा है। महराजगंज के एक छोटे से ग्राम शीशगढ़ टोला खैरेटवा का निवासी नीरज गुप्ता पुत्र अर्जुन गुप्ता जो की साहू चौपाल महराजगंज के जिला महासचिव भी है एक कहावत है बिरवान होत चिकने पात उक्त चरितार्थ नीरज गुप्ता पर सटीक बैठता है युवावस्था से ही देश समाज की चिंता करने वाला और साहू समाज की हक और अधिकार राजनीतिक भागीदारी मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला नीरज गुप्ता दिन प्रतिदिन युवा दिलों की धड़कन बनता जा रहा है और साहू समाज का लड़ाई लड़ने वाला लोकप्रिय को हासिल कर रहा है नीरज गुप्ता का कहना है कि साहू समाज की जितनी जनसंख्या हो उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए साहू समाज देश के आर्थिक सहयोग करें सरकार को टैक्स दे और जब राजनीति और पद देने की बात आती हैतो इस समाज को बाबा जी का ठुल्लू थमा दिया जाता है आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव मैं जो पार्टी जितने अधिक साहू समाज को टिकट देगी उसी को इस समाज का वोट दिया मिलेगा और ऐसा नहीं हुआ तो साहू समाज भी स्वतंत्र राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए मजबूर होगी और सब को धूल चटाने का कार्य करेगी।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment