लवेरा में आयोजित हुआ ग्रामीण समाधान शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत लवेरा में ग्रामीण समस्या समाधान सिविल 2025 के आयोजन अटल सेवा केंद्र पर किया गया। शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया और लोगों को राहत प्रदान की गई। शिविर का उपखंड अधिकारी नसीराबाद देवी लाल यादव ने अवलोकन किया तथा मौजूद सभी विभागो के अधिकारी और कर्मचारियो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार – प्रसार तथा आमजन की समस्या का सीधा निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए । शिविर के दौरान चिकित्सा राजस्व विभाग सहित अन्य विभागो द्वारा लोगों को राहत प्रदान की गई। शिविर के दौरान नायब तहसीलदार अजयपाल , गिरदावर ज्योत्सना शर्मा , पटवारी आकांक्षा , मीनाक्षी जाखड़ ,विकास अधिकारी श्रीनगर महेश चौधरी, लवेरा एलडीसी नंदकिशोर जांगिड़, प्रशासक समिति सदस्य कानाराम , ग्राम पंचायत प्रशासक शंकर लाल जाट, पूर्व उपसरपंच हेमराज चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। शिविर के दौरान पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना में लाभान्वित किया । इस दौरान मोडी निवासी जगदीश रामदयाल, मेघवंशी का खातेदारी भूमि के रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण किया गया । शिविर में रामदेव गोमा, ग्राम गादेरी को पट्टा वितरित किया गया।

Author: admin