ग्रामीण पत्रकार समिति (GPS ) अजमेर का प्रदेश स्तरीय सर्वे संगठन पत्रकार सम्मेलन रामपुरा तेजाजी धाम पर हुआ आयोजित

ग्रामीण पत्रकार समिति (GPS ) अजमेर का प्रदेश स्तरीय सर्वे संगठन पत्रकार सम्मेलन रामपुरा तेजाजी धाम पर हुआ आयोजित

कार्यक्रम मे प्रदेश के पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी की शिकरत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री वीर तेजाजी बासक बाबा धाम समिति रामपुरा ( लोहरवाड़ा ) एवं ग्रामीण पत्रकार समिति ( GPS ) अजमेर द्बारा प्रदेश स्तरीय सर्व सगंठन पत्रकार सम्मेलन का आयोजन बुधवार को नसीराबाद के कोटा रोड स्थित लोहरवाड़ा के रामपुरा स्थित बासक बाबा धाम पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम के पूर्व आये अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माला पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चोधरी थे , वही अध्यक्षता विधायक रामस्वरूप लाम्बा , पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर व पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर ने की । कार्यक्रम के पूर्व ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर के सरंक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने ग्रामीण पत्रकारों की ग्रामीण स्तर पर होने वाली परेशानियों से जिले से आये जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुऐ समस्याएं बताई । वरिष्ठ पत्रकार व ए वन टी वी चैनल के मालिक अनिल कुमार लोढा ने पत्रकारिता करते हुऐ होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए बिना किसी डर व भय के निष्पक्ष व ठोस पत्रकारिता करते हुऐ अपना वर्चस्व स्थापित करने हेतू प्रेरित किया । इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष श्रीकिशन अवतार पारीक ने पत्रकारों की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुऐ कार्यक्रम मे आये जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौपकर पत्रकारों की समस्याओं का शीध्र समाधान करवाने की मांग रखी । जिस पर अजमेर सांसद भागीरथ चोधरी ने ग्रामीण पत्रकार समिति ( GPS ) का कार्यालय बनवाने हेतू 5 लाख रुपये की घोषणा की , साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के उपखण्ड स्तर पर आवासीय मकान बनवाने , पत्रकारों के टोल फ्री करवाने , रेल यात्रा फ्री करवाने , बीमा करवाने करवाने सहित अन्य मांग पर सांसद महोदय ने इन सभी का पूर्ण निराकरण करवाने का आश्वासन दिया । नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी ग्रामीण पत्रकारों के उपखण्ड स्तर पर कार्यालय बनवाने हेतू 3 लाख रुपये की घोषणा कर पत्रकारों की अन्य समस्याओं का भी निराकरण कराने मे सहयोग की बात कही । पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से शीध्र मिलकर ग्रामीण पत्रकारों को भी शहरी सुविधाओं दिलाने हेतू आश्वासन दिया । कार्यक्रम मे पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम शर्मा , उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता नसीराबाद ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम मे बासक बाबा धाम के गादीपति रतनलाल महाराज , भामाशाह सुनिल कुमार कावडिय़ा पडागा , भामाशाह विनायक मिनरल के प्रवीर कच्छावा , भामाशाह जनसेवा समिति के अध्यक्ष जीवराज जाट के साथ बासक बाबा धाम समिति अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ , नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार , सरक्षंक पूरणमल उदय , सरवाड अध्यक्ष विजयकुमार पाराशर , सरक्षक समद मंसुरी , भिनाय अध्यक्ष घनश्याम सिह राठौड़ , सरक्षंक घनश्याम दास , पुष्कर अध्यक्ष पप्पू सिह राठौड़ , पीसांगन समिति से सत्यनारायण वैष्णव , रुपनगढ से राकेश टंडन , सावर से दिनेश जागिड , मसूदा से राकेश जीनगर व शिवप्रसाद सैन , ब्यावर से नीलू जैन , जवाजा से भगवान सिह रावत , किशनगढ़ से बनवारी पारीक व लक्ष्मण गुर्जर , जिला उपभोक्ता संस्थान के सचिव राघवेंद्र सिह रावत , नसीराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित चोकडीवाल , जार प्रदेश सदस्य रिजवान , श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त प्रजापति , सामाजिक कार्यकर्ता हगामीलाल माली , रामसर सरपंच जालिम सिह , साम्प्रोदा सरपंच रामदेव , सनोद सरपंच श्योकरण चोधरी , देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , श्री नगर से पूर्व सरपंच सुनिता यादव सहित जीवराज प्रजापति , सांवरलाल प्रजापति , मुकेश वैष्णव , इकरामुदीन आदि पत्रकार उपस्थित थे । कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कर व शील्ड देकर किया गया । वही पत्रकारों को भी अतिथियों के द्वारा प्रसत्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश कुमार वर्मा ने किया । कार्यक्रम समापन पर गादीपति रतनलाल महाराज ने सभी आये अतिथियों का पुष्प वर्षा कर विदाई दी ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment