रेवांश सोनी ने मुम्बई की रंगोत्सव सेलिब्रेशन संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय आर्ट प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतकर नाम किया रोशन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मुम्बई की रंगोत्सव सेलिब्रेशन संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय आर्ट प्रतियोगिता में देरांठू निवासी चंपालाल सोनी के पौत्र रेवांश सोनी ने आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तरीय ट्राफी जीतकर ग्राम का नाम रोशन किया। जिस पर छात्र रेवांश के परिजनों सहित सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़, युवा नेता दिनेश चौधरी, एडवोकेट रवि चौधरी, कमल वैष्णव, राजकुमार पाटोदी , राजेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र कसाणा, मगंल वैष्णव सहित ग्रामीणों ने छात्र रेवांश को हाद्बिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई कर सम्मान किया। छात्र रेवांश पढ़ाई के साथ आर्ट चित्रकारी में भी रुचि रखता हैं। छात्र रेवांश ने इसका सारा श्रेय अपने दादाजी को दिया है ।

admin
Author: admin