त्याग ऐसा होना चाहिए कि उसके प्रति आसक्ति नहीं हो : आचार्य सुनील सागरजी

त्याग ऐसा होना चाहिए कि उसके प्रति आसक्ति नहीं हो : आचार्य सुनील सागरजी
अंदेश्वर
अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में चातुर्मासरत आचार्य सुनील सागरजी महाराज ने धर्मसभा में प्रवचनों के दौरान कहा कि किसी भी वस्तु का अगर त्याग करते हो, वह त्याग स्वयं के सिवाय किसी को पता नहीं लगना चाहिए उसे बोलते सच्चा त्याग। जैसे किसी दिन भोजन में नमक का त्याग कर लिया और उसके बदले अन्य वस्तुएं भोजन में ले ली तो वह त्याग की श्रेणी में नहीं आएगा। पांच रुपए का नमक का त्याग कर पांच सौ रुपए की अन्य वस्तुओं को उपभोग में ले रहे हो तो फिर ऐसा त्याग करने का मतलब ही क्या…? जब शक्कर का त्याग कर रहे हो और मुनुक्का, बादाम, काजु जमकर खा रहे हो तो वह त्याग की श्रेणी में कदापि नही आएगा। अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष जयन्तीलाल सेठ एवं महामंत्री हंसमुख सेठ ने बताया कि अतिशय क्षेत्र पर वर्षोयोग के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रातः मुनि संघ की सामायिक सात बजे जिसके उपरात मुल नायक भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक व शांतिधारा तथा संघ का सामुहिक पाठ व आचार्य वंदना आठ बजे गोम्मटसार व कर्मकांड का स्वाध्याय, तीन बजे से आचार्य श्री सुनील सागरजी महाराज द्वारा कातंत्र रूपमाला व्याकरण व आत्मानुशासन पर मंगल प्रवचन, शाम को मंगलमय आरती व साधु संघ का ध्यान तथा अमृता दीदी व सभी दीदीयों द्वारा चालीसा किया जा रहा है।
वागड़ अंचल के गुरु भक्त परिवार ने गुरुवार को आचार्य श्री सुनील सागरजी महाराज को विशाल श्रीफल भेंट किया।
साधु सेवा संस्थान के संरक्षक मुनि भक्त संजय एन दोसी परतापुर ने बताया कि श्री दिगम्बर साधु सेवा संस्थान द्वारा अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर तीर्थ में चातुर्मासरत आचार्य श्री सुनील सागरजी महाराज को श्रीफल भेंट कर सदस्यो ने निस्वार्थ सेवा, तन, मन, धन से साधु सेवा करते हुऐ धर्म प्रभावना फैलाने का आशीर्वाद लिया। संजय एन दोसी ने बताया कि बागड़ अंचल के गुरु भक्त परिवार के सदस्यों ने मिलकर जिले में चातुर्मासरत सभी साधु संतों को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Author: admin

Comments (0)
Add Comment