श्रद्धांजलि सभा में याद किया स्व. श्री लेखराम ठेकेदार के मजदूरी करने से फैक्ट्री लगाने तक के सफर एवं श्रमिकों के प्रति धर्मनिष्ठा को
दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज
अलवर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के पिता स्व. लेखराम जी ठेकेदार की 13वीं पुण्यतिथि मनाई, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने सभा में शामिल होकर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिसमें उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लेखराम ठेकेदार ने अपने जीवन में काफी चुनौतीपूर्ण कार्यों का सम्पादन कर समाज में सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए हमेशा सामाजिक कार्यों में भाग लिया और एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने जीवन काल में आजीविका चलाने के लिए काफी संघर्ष किए। धीरे धीरे उनकी मेहनत और सभी वर्गों के गरीब लोगों को साथ लेकर चलने वाली सोच ने आज उनको प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति द्वारा सम्मान प्राप्त हो रहा है। इसलिए हमें भी बिना किसी भेदभाव के अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे की उनकी तरह मरणोपरांत भी दिल की गहराइयों से याद किया जाए।
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपीचंद शर्मा, आनंद बाग निहाल सिंह, हिमाशु शर्मा, करण सिंह चौधरी, रिपुदमन गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सहित ठेकेदार साहब को मानने वाले सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।