मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू के अतिसय क्षेत्र मे प्रर्युषण पर्व पर जैन मन्दिरों मे चल रहे धार्मिक पूजन पाठ
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक देरांठू मे जैन समाज के अतिसय क्षेत्र मे भादव मास मे जैन मन्दिरों मे
श्रद्धा व भक्ति के साथ पाठ पूजन चल रहे । इस अवसर पर प्रतिदिन शार्वक बन्धु भगवान शान्तिनाथ व भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा व कलशाभिषेक कर रहे है । वही सांय मन्दिर मे सामुहिक आरती कर भजनो का आनन्द उठा रहे है । पर्युषण पर्व पर धर्मालम्बी महिला एवं पुरुष केसरिया वस्त्र धारण कर दस दिन तक उत्तम क्षमा , उत्तम मार्दव , उत्तम उपार्जव , उत्तम शौच , उत्तम सत्य , उत्तम संयम , उत्तम तप , उत्तम त्याग , उत्तम आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए पर्युषण पर्व मना रहे है ।
अतिशय क्षेत्र
यहां विराजित भगवान शान्ति नाथ की प्रतिमा अति प्राचीन होने के साथ चमत्कारी प्रतिमा है । यह प्रतिमा धनोप स्थित नदी से मिली थी। यहां विराजित प्रतिमा के सन्मुख शुद्ध देशी घी का दीपक जलाने पर भगवान शान्तिनाथ मनोकामनाएं पूर्ण करते है । यहां विराजमान प्रतिमा के दर्शन करने हेतू सम्पूर्ण राज्य के साथ अन्य प्रदेशों से भी जैन धर्मालम्बी बसो व गाडियों मे परिवार सहित दर्शन करने आते रहते है । कल चवदस को सभी जैन समाज बन्धु भगवान की मूर्ति को गाजे बाजे के साथ कस्बे के बहार स्थित कुऐ पर जाकर प्रतिमा पर कलाभिषेक कर पूजन करेंगे ।