रेलवे में 1600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 8वीं/10वीं पास करें अप्‍लाई

नई दिल्ली. RRC Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 1600 से अधिक रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर देख सकते हैं.

रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए इन पदों पर होगा चयन


भर्ती के जरिए फिटर, वेल्‍डर, वाइंडर, मशीनिस्‍ट, कार्पेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक और वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप के तहत नियुक्तियां की जाएंगी. 

कुल पद
कुल 1664 रिक्तियां भरी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में की जाएगी.

आवेदन की योग्य योग्‍यता 
अप्‍लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं, वेल्‍डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क
भर्ती प्रकिया का आवेदन शुल्क 100 रुपये अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को देना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्‍क है. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Author: admin

Comments (0)
Add Comment