राजस्थान राज्य स्तरीय वैष्णव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, आयोजन में 14 टीमों ने लिया भाग
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राजस्थान राज्य स्तरीय वैष्णव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम अजमेर में संपन्न हुई । इस आयोजन में 14 टीमों ने भाग लिया तथा एसडीएम राजसमंद टीम विजेता रही । इसके कप्तान लोकेश वैष्णव को ट्रॉफी के साथ 51000 रुपए प्रदान किए गए । वही उपविजेता टीम जयपुर रही । इसके कप्तान अभिषेक वैष्णव को टॉफी तथा 21000 रुपए नकद प्रदान किए गए। साथ सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए। इस अवसर पर रामस्वरूप वैष्णव सराधना और श्याम सुंदर वैष्णव अध्यक्ष महासभा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति विष्णु प्रसाद शोभावत , रामदयाल वैष्णव भोपो का बड़ा , सुभाष चंद्र वैष्णव सुभाष नगर , सत्यनारायण वैष्णव संपादक , सत्यनारायण वैष्णव सुभाष नगर , परमेश्वर बैरागी नाकामदार , सत्य प्रकाश वैष्णव तबीजी सहित अनेक गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस अवसर पर रामस्वरूप वैष्णव ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों द्वारा अपने स्तर पर
किया गया तथा इसमें मुख्य रूप से आर्थिक सहयोग करने वाले नरेश वैष्णव , अंकित वैष्णव परबतसर , लोकेश वैष्णव सेवड़ी , राजेश वैष्णव जाल खेड़ा भिनाय , शिवराज वैष्णव गणेशगढ़ के आथिर्क सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हुआ तथा नरेश वैष्णव परबतसर द्वारा पूरे आयोजन का मैनेजमेंट सुचारू रूप से किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम से शुल्क 5000 लिया गया । वही भोजन ,आवास की व्यवस्था खिलाड़ियों व टीमों द्वारा अपने स्तर पर की गई । प्रतियोगिता की संपूर्ण टोफिया की व्यवस्था जयमाला अगरबत्ती राजसमंद द्वारा की गई । संपूर्ण कार्यक्रम पांच दिवस तक सानंद संचालित हुआ । वैष्णव समाज संभाग अजमेर द्वारा 5100 रुपए तथा महासभा शिक्षा निधि द्वारा 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग नगद प्रदान किया गया ।