राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने मनाया कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का 42 वा जन्मदिवस
पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत //अलवर
अलवर आज : -राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रेमसिंह मीणा के नेतृत्व में अलवर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कर्दम और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री टीकाराम जूली जी को गुलदस्ता भेंट कर और साफा बांधकर दी जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।कार्यक्रम में उपस्थित शहर महासचिव पूनम एडवोकेट , पूनम प्रीति ,राहुल, पंकज , सुरेश कुमार , प्रियंका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।