रिपोर्ट- महेन्द्र कलाल,लसाड़िया, उदयपुर
गहलोत सरकार के कुप्रबंधन के कारण अघोषित बिजली कटौती से आमजन,किसान व व्यापारी परेशान : सतीश पूनिया
कर्जमाफी सहित बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जनता जवाब मांग रही है : सतीश पूनिया
जयपुर : भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के सफलता पूर्व 2 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धरियावद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया का स्वागत अभिनन्दन किया एवं उन्हें आश्वस्त किया की हम सभी पूर्ण मेहनत से आगामी उप चुनाव में पार्टी को निश्चित एवं प्रचंड विजय दिलाएँगे ! कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि बार बार बिजली की कटौती से विद्यार्थी व किसान परेशान है,ढाई साल में एक भी नवीन डामरीकरण सड़क नही बनी,जो पूर्व में बनी उनके रिपेयरिंग तक का कार्य नही हो रहा है,ओर जनसुनवाई कार्यक्रम रखकर सिर्फ घोषणाओं पे घोषणा ही कर रही है।
इस दौरान सतीश पूनिया ने जन संवाद केंद्र पर पहुचे कार्यकर्ताओ का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के कुप्रबंधन के कारण व अघोषित बिजली कटौती से आमजन,किसान व व्यापारी परेशान है,कर्जमाफी सहित बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जनता जवाब मांग रही है। कायकर्ता उपचुनाव में भाजपा को जीतकर कोंग्रेस को अच्छा जवाब देंगे।
पूनिया ने कहा कि हम राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता है हमारी विचारधारा व सोच दूसरी पार्टी से बहुत ज्यादा श्रेष्ठ है यही वजह है कि भाजपा के मंच पर 36 कोम का इंद्रधनुषी नजारा दिखाई दे रहा है जबकि दूसरी पार्टी वोट बैंक जाती बिरादरी व आपसी वैमनस्यता फैलाने की ओछि राजनीति करती है यह कहते हुए कार्यकर्ताओ का संघठनात्मक एकजुटता व चुनावी जीत के मंत्र भी दिए।
इस दौरान पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह झाला, धरियावद प्रधान प्रतिनिधि शांतिलाल मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश मीणा, भोजपुर सरपंच कालूलाल मीणा, मूंगाणा सरपंच प्रतिनिधि व वगतपुरा सरपंच हरीश चंद्र मीणा,लसाड़िया सरपंच संघ अध्यक्ष सोहनलाल मीणा, झल्लारा उपप्रधान नरेंद्र पटेल,किसान मोर्चा जिला महामंत्री विजयकुमार जैन,धरियावद पूर्व प्रधान रूपलाल मीणा,भबराणा मण्डल संयोजक गोपाल सिंह अहाडा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि झल्लारा बाबरमल मीणा,लसाड़िया मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला,धरियावद मण्डल महामंत्री बंटी शर्मा,युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितेश टेलर,लाखेश्वर मण्डल अध्यक्ष गिरधारी लाल मीणा,मण्डल महामंत्री रामलाल मीणा,गोठड़ा सरपंच सूरजमल मीणा, गडरियावास सरपंच गौतमलाल मीना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।