झडवासा विधालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर हुआ कार्यक्रम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा मे हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस द्वारा संचालित सतत जल प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत झड़वासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया और विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ निबंध,चार्ट तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कौशल्या देवी यादव ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने और विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रतियोगिताओं की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ झड़वासा प्रशास्क भंवर सिंह गौड़, हिंदुजा संस्थान से कलस्टर इंचार्ज संजय कुमार जोशी के साथ उनकी टीम संजीव रंजन, महावीर वैष्णव, रामदेव गुर्जर, राजेंद्र खारोल आदि उपस्थित रहे।

Author: admin