मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत / अजमेर
अखिल भारतीय वैष्णव युवा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह आहोर (जिला जालोर) मे
5 सितम्बर को वैष्णव समाज भवन आहोर मे
अखिल भारतीय (च.स.) वैष्णव युवा महासभा सम्बन्ध ( अ. भा. वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर ) के सानिध्य मे 5 सितम्बर , रविवार को श्री चतु: सम्प्रदाय वैष्णव समाज 48 मण्डल , हनुमान कालोनी , आहोर ( जिला – जालौर ) मे समाज का प्रथम स्नेह मिलन सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता गणेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितम्बर रात्रि को संगीतमय सुन्दर कांड का पाठ होगा व 5 सितम्बर , रविवार को स्नेह मिलन , शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा । समारोह के नरपत दास अग्रावत सुमेरपुर व मुकेश रामावत सिवाना ने बताया कि कार्यक्रम मे कक्षा 10 वी ओर 12 वी के छात्र /छात्राएं जिनके 90 प्रतिशत अंक वर्ष 2021 मे आये है , वे अपनी अंक तालिका की फोटो प्रति व्हाटसप कराये। साथ ही
कोरोना योद्धा का सम्मान भी उनके पूर्व सम्मान प्रमाण पत्र के आधार पर , जन प्रतिनधियों , पत्रकार और सामाजिक पत्रिकाओं के सम्पादक उपखण्ड , जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा ।