श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शनिवार को पोष बड़ा कार्यक्रम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शनिवार, पोष शुक्ल पुर्णिमा को पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी के विशेष चोला चढ़ाकर फूलों से श्रृंगार किया जायेगा। दिन में 11 बजे महाआरती होगी, उसके पश्चात राम दरबार, बालाजी महाराज के भोग लगाने के पश्चात पोष बड़ा का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जायेगा। भक्त गण बालाजी मंदिर दर्शन करने पधारे व पोष बड़ा कार्यक्रम का प्रसाद ग्रहण करें।

Author: admin