उपखण्ड कार्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम यादव की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद के सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) देवीलाल यादव की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन कार्य की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में संभावित ASD के बारे मे राजनीतिक दलों को जानकारी प्रदान की गई तथा बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से सहयोग बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
बैठक में भाजपा की ओर से संदीप यादव, दिनेश बोहरा, महेन्द्र पथरिया, हीरा सिंह, मुकेश चौधरी, नितिन शर्मा एवं पुष्पेन्द्र सिंह तथा कांग्रेस की ओर से मो. हुसैन खान, सम्पत सिंह राठौड़, योगेश परिहार एवं अब्दुल खान उपस्थित रहे। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों से विशेष सहयोग का अनुरोध किया गया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से घर-घर चल रहे कार्य में समर्थन दें ताकि अंतिम तिथि से पूर्व शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जा सके तथा मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को प्रभावी रूप से बनाए रखा जा सके।

Author: admin