पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की पुलिस जीप पलटी , कई पुलिसकर्मी घायल

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कोर्ट कर रही पुलिस की जीप पलट गई। हादसे में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे रविवार दोपहर को राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करके वापस लौट रही थीं।
इस दौरान राजे वापस जोधपुर जाते समय कोट बालियान व बाली के बीच उनके काफिले में चल रही गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में एक एस्कॉर्ट गाड़ी पलट गई।
हादसे में पुलिसकर्मी रूपाराम, भाग चंद, सूरज,नवीन व जितेंद्र घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस से बाली राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज हो रहा है। काफिले में सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत साथ में थे। वही
राजे ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
हादसे की जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची। राजे ने घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया। उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उनको छुट्टी दे दी।
हादसे में एसआई भागचंद पुत्र भंवरलाल, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल, सूरज (36) पुत्र रामसहाय और ड्राइवर रूपाराम (30) पुत्र रामनिवास घायल।घायल पुलिसकर्मियों को बाली अस्पताल में ले जाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट ,डिप्टी एसपी राजेश यादव मौके पर मौजूद।

Author: admin