पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में देश के संविधान को 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम किया आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर प्रार्थना सभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा तेजस्विनी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया एवं प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा उसका दौहरान किया गया ।
कॉफी एट के. वी तहत अंग्रेजी भाषा में संविधान की विशेषताओं को बताने वाला नुक्कड़ नाटक का तनीषा जाट और समृद्धि राय के द्वारा मंचन किया गया। वंशिका कच्छावा और देवांशी चावला के द्वारा अंग्रेजी और हिंदी भाषण के द्वारा देश के संविधान की विशेषताओं का व्याख्यान किया गया है । इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया गया । जिसमें विद्यार्थी और शिक्षकों के द्वारा सेल्फी ली गई एवम संविधान दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। हेश् टैग कैंपेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को संविधान के बारे मे जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आर.सी.मीणा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125 की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए 26 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की तब से प्रति वर्ष 26 नवंबर को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश बगड़िया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। जिसके द्वारा भारतीय लोगों की समस्याओं के आकांक्षाओं का निवारण किया जा रहा है।