कर्मचारी नेता रामसिंह सांखला की 16 वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह आयोजित कर किया पौधारोपण
-नियामत जमाला –
भादरा,4 सितंबर : स्थानीय नगर पालिका के टाउन हाल में सांखला स्मृति संस्थान एवं नगर पालिका कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में पालिका कर्मचारी नेता स्व.राम सिंह सांखला की 16 वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता धर्म संघ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विदिशदत्त शर्मा ने की। इस अवसर पर अनुकरणीय राज्य सेवा करने पर भादरा तहसीलदार जय कौशिक का साफा पहना कर व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। तहसीलदार जय कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारी व अधिकारी अपनी राज्य सेवा का कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज सेवा से जुड़कर समाज को और अधिक सकारात्मक, रचनात्मक रूप से मजबूत कर सकता है, इससे अनेक समस्याओं का समाधान भी हो जाता हैं। अध्यक्षता कर रहे डाक्टर विदिश दत्त शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्वजों के प्रति भावी पीढ़ी के मन में सम्मान संस्कारों को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी शिवकुमार अग्रवाल, श्री श्याम शिक्षण संस्थान के निदेशक अमरनाथ शर्मा, पार्षद बसारत खां, साहित्यकार पवन कुमार शर्मा ,पारिवारिक वानिकी के प्रभारी अशोक सिंघल, सांखला स्मृति के विजयसिंह सांखला, महेन्द्र प्रताप सांखला, अजय प्रताप सांखला, विक्रम प्रताप सांखला रविंद्र सिंह , भानू प्रताप सांखला व अन्य कर्मचारी, पार्षद, नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कर्मचारी नेता राम सिंह सांखला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम समापन के बाद कर्मचारी नेता राम सिंह सांखला की स्मृति में स्थानीय कल्याण भूमि परिसर में पौधारोपण किया गया एवं सांखला स्मृति संस्थान की ओर से कल्याण भूमि में बैठने के लिए सीमेंट बेंच एवं पक्षियों के लिए पेयजल कुण्डे भेंट किए गए।