पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं का पौधारोपण अभियान जारी
-नियामत जमाला –
भादरा, 11 सितंबर /पर्यावरण पाठशाला रासलाना द्वारा पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता जिला एडवाइजरी बोर्ड सदस्य प्राध्यापक ओमप्रकाश ढाका की अगुवाई में चल रहे ‘मिशन ग्रीन रासलाना’ में अनवरत रूप से पौधारोपण में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासलाना के परिसर में तुलसी,अश्वगंधा और कालमेघ के 15पौधे रोपित किए गए।विद्यालय स्टाफ के सहयोग के साथ-साथ पारिवारिक वानिकी युवा कार्यकर्ताओं को लगाए जा रहे पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।इसी क्रम में भादरा की कल्याण भूमि में लगातार चल रहे पौधारोपण में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता देवानंद सर्राफ,रतन गोल्याण,सोहन भाटी,नंदू भाटी, पुरुषोत्तम भाटी ,नत्थूराम नायक,पृथ्वीसिंह , ओमप्रकाश मेघवाल ने श्रमदान करते हुए जाळ,खेजड़ी व नीम के पौधे रोपित किए है।