पीपल्दा विधायक श्री राम नारायण मीणा ने राजपुरा विद्यालय बाउंड्री वॉल के लिए दिए ₹500000
विधायक रामनारायण मीणा ने कई कार्यक्रमों में किया मूलभूत सुविधाओं का शिलान्यास व जनसुनवाई,
साथ ही किया पौधारोपण ।
इटावा रिपोर्टर सुरेश पारेता
इटावा 4 सितंबर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में स्थानीय भामाशाह एवं विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग से निर्मित मुख्य द्वार का माननीय पीपल्दा विधायक श्रीमान रामनारायण मीणा द्वारा उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण भामाशाह एवं विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बेरवा अध्यापक द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक लेखराज बैरवा द्वारा गत शैक्षिक उपलब्धियों एवं भौतिक आवश्यकताओं से विधायक महोदय को अवगत कराया विधायक महोदय ने उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत करने, विद्यालय वॉल बाउंड्री हेतु ₹500000 और राजपुरा से शिवपुरा रोड तक पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया , व जनसुनवाई की ,इसी के साथ विधायक महोदय द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया, खातोली स्थित विद्यालय में कार्यक्रम में भाग लिया वह जनसुनवाई की उसके बाद उदयपुरा गौशाला में वृक्षारोपण व जनसुनवाई की, इसी के साथ बालूपा व चापोल में वेलनेस भवन का लोकार्पण व जनसुनवाई की, कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रामावतार बरनाला , तहसीलदार प्रीतम मीणा, विकास अधिकारी गोपाल लाल मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हंसराज मीणा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल मीणा ,समाजसेवी चेतन पटेल कोलाना,सरपंच ब्रजराज मीणा खे्रुला, सरपंच अशोक मीणा, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामस्वरूप मीणा पूर्व कस्टम अधिकारी सीताराम मीणा डिप्टी विजय शंकर शर्मा,हरिनारायण मीणा अमृतलाल मीणा , छीतरलाल एसएमसी अध्यक्ष महावीर मीणा, लड्डू लाल मीणा, गोविंद मीणा, रामविलास मीणा, शारीरिक शिक्षक महेंद्र पाल मीणा ,महावीर मीणा, अध्यापक दीपक बावरिया ,अध्यापक इंद्र सिंह, अध्यापक इल्थिकार, चेतन कुमार अध्यापक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।