राजगढ़ धाम पर मनाया फाग महोत्सव

राजगढ़ धाम पर मनाया फाग महोत्सव

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारिय मेले में धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। जिसके बाद महाराज ने मंदिर प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं के साथ होली के उपलक्ष्य में फूलों के साथ अबीर गुलाल से होली महोत्सव मनाया। महाराज ने सभी देशवासियो को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि सभी स्वस्थ रहे निरोगी रहे सभी पर भगवान की कृपा बनी रहे। होली महोत्सव की शुरूआत शनिवार रात से हो गई थी । जिसके अन्तर्गत शेखावाटी चंग पार्टी द्वारा फाग महोत्सव में ढप-चंग की थाप पर होली व फालुग्न के गीत गाकर व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर मंदिर परिसर को रंगमय कर दिया। रात्रि में सांस्कृतिक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवार को धाम पर आये हुए श्रद्धालुओ ने बाबा भैरव, माँ कालिका के साथ बाबा रामदेव , सन्त सेन जी महाराज, मां दुर्गा व बजरंग बली एवं शिव परिवार के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की और होली के शुभ अवसर पर अपने परिवार के खुशहाली के लिये प्रार्थना की। सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाये जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आये हजारो श्रद्धालुओ में से सैकड़ो महिलाओं, छोटे बच्चो व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया। श्रद्धालुओ का आगमन शनिवार सांयकाल से ही प्रारम्भ हो गया जो कि रविवार सांयकाल तक चलता रहा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment