पुण्य कार्य के लिए आए आगे पंडित वीरू शर्मा
ग्राम पंचायत जसाई सरपंच वीरेंद्र शर्मा के कार्यालय पर कावड़ियों के लिए शिविर का आयोजन
,,,,, ,ग्रमीणो में कावड़िए आने को लेकर भारी उत्साह
(दिव्यांग जगत)( पंडित पवन भारद्वाज)
मुंडावर।उपखण्ड के ग्राम पंचायत जसाई सरपंच, जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा के कार्यालय पर सावन मास के माह में कावड़ियों के लिए शिविर का आयोजन शिव भक्त जसाई सरपंच वीरेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया । आपको बता दें 26 जुलाई को अमावस्या पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ लेने वाले भोले के भक्त हरिद्वार से अपने गंतव्य की तरफ कूच कर रहे हैं । क्षेत्र से कावड़ लाने वाले भोले के भक्त हरिद्वार से आ रहे हैं जिनको देख कर भोलेनाथ शिविरो में ग्रामीणों का उत्साह देखा जा रहा है । भोले की कावड़ को लेकर भक्तों में भारी उत्साह नजर आ रहा है । क्षेत्र में कांवड़ आनी शुरू हो गई है । सरपंच ने ग्रामीणों के साथ शिविर का सुबह विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया है । शिव भक्तों ने बताया की ये शिविर श्रावण शिवरात्रि कावड़ चढ़ने तक रहेगा|
वही पर शिव भक्त सरपंच ने बताया की शिवभक्तो को हरिद्वार, गंगोत्री आदि स्थानों से कावड़ लाने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है इसलिए उनके जरूरी सुख सुविधाओं का इस शिविर मे ध्यान रखा जायेगा ओर उनकी सेवा करने से पुण्यार्जन का मौका मिलेगा |
ईस पुण्य कार्यक्रम जो की विरेन्द्र पण्डित सरपंच जसाई के कार्यालय पर लगाया गया शिव भक्तों के लिए शिविर में शिव भक्तों की सेवा करने के लिए वीरेंद्र पंडित सरपंच , सुरेन्द्र सिंह, मिंटू चौधरी, जसवीर, सुभाष चौधरी, महेश मीणा, संजय सन् , रामनिवास चौधरी यशवंत चौधरी, जीतू, मोनु चौधरी, राजू चौधरी, एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।