पानी की किल्लत को लेकर पाली विधायक ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
पाली।मानसून सत्र बीतने के साथ जवाई बांध में पर्याप्त पानी न होने से घरों में जलापूर्ति की समसया को लेकर विधायक ज्ञानचन्द पारख के नेतृव में बुधवार को भाजपा के तीनो मण्डल सोमनाथ मण्डल , महाराणा प्रताप मण्डल ,शिवाजी मण्डल के पधादिकारियो व कार्यक्रताओं ने मुख्यमंत्री नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोप बताया कि जवाई बांध में नाममात्र पानी शेष है।पानी की आपूति भी घटा दी है, 96 घण्टे के अंतराल से सप्लाई दी जा रही है,लेकिन सरकार ने अभी तक पानी की समसया के निस्तारण के लिए वैकिल्पक व्यवस्था नही की है। रोहट क्षेत्र में भी भयंकर समस्या बन गई है,जोधपुर से इंद्रिरा गांधी नहर की योजना बनाये,वही जवाई बांध पानी के बंटवारे में विधायक, प्रधान,निकाय सदस्य को समिति का सदस्य बनाये।