पेंटर्स कलाकार समिति अलवर फ्री में कर रही है वह कार्य जिस पर सरकार करती है लाखों रुपए खर्च
पंडित पवन भारद्वाज अलवर
अलवर जिले में कलाकारो के संगठन के रूप में पेंटर्स कलाकार समिति अलवर एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। पेंटर्स कलाकार समिति अलवर द्वारा किए जा रहे सामाजिक चेतना स्लोगन लेखन कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
पेंटर्स कलाकार समिति द्वारा अलवर शहर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सामाजिक चेतना के स्लोगन लिखने का कार्य किया जा रहा है। इस संगठन में जिले भर के वो तमाम आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं जो अपनी कला के लिए जाने पहचाने जाते हैं। इन्हीं कलाकारो ने अब समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसी कार्य को सरकार पैसा खर्च कर करवाती है लेकिन यह संगठन उस कार्य को अपनी क्षमता अनुसार फ्री में कर रहा है। अपनी कला के हुनर से सामाजिक चेतना के स्लोगन लिखकर आमजन को जागरूक कर रहे इन आर्टिस्टों और कलाकारों की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। शुक्रवार को एनईबी पुलिस थाने के सामने ललित पेंटर की दुकान पर आर्टिस्टों की एक लघु बैठक हुई जिसमें नारा लेखन कार्य को गति देने के साथ साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
समिति सदस्यों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मृत्युभोज एक अभिशाप है इसको हटाओ,पेड़ लगाओ बिजली बचाओ,बेटों को भी अब खूब पढ़ाओ, इसके साथ-साथ धूम्रपान व नशा मुक्ति के नारों का भारी संख्या में लेखन किया जा रहा है। इस समिति के आर्टिस्टों द्वारा भारी संख्या में लिखे गए नारे अब अलवर शहर सहित आसपास के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगे है साथ ही क्षेत्र में समिति के सदस्यों द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्य की लोगों द्वार जमकर प्रशंसा भी की जा रही है।