महिलाओं को सशक्त होने के लिए कराया पेंटर कोर्स

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । समाज के बदलते परिवेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना जरूरी है। मुख्यमंत्री नारी सशक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत वर्ष 2025-2026 में एशियन पेंट्स कलर अकेडमी के सौजन्य से बेसिक पेंटर कोर्स (BPC) अजमेर में ब्लॉक अजमेर ग्रामीण की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा में 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजान्मुख भावना को विकसित करने के लिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
मेघा रतन उप निदेशक महिला अधिकारिता अजमेर ने बताया कि महिलाओं को समाज के बदलते परिवेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना आवश्यक है ताकि उन्हें स्वरोजगारन्मुख भावना विकसित होकर समाज में अपनी पहचान स्थापित कर सके।
और बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उक्त ब्लॉक से 35 महिलाऐं एवं बालिकाओं को कलर पेटिंग का प्रशिक्षण ऐशियन पेंटस कलर अकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षक एवं संसाधानों को उपलब्ध करवाते हुये निशुल्क रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिये उपयोगी है । उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जा रहा है। महिलाऐं एवं बालिकाऐं बहुत ही रूचि लेकर यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है मेघा रतन उप निदेशक महिला अधिकारिता अजमेर ने बताया कि यघपि मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रषिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत राज्य सरकार/महिला अधिकारिता विभाग द्वारा समय-समय पर कई प्रकृति के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निःशुल्क आयोजन किया जाता रहा है, इसी श्रृंखला में सामाजिक सरोकार की भावना को ध्यान में रखते हुये महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिये इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम इस योजनान्तर्गत करवाये जाते है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यकम शेलेन्द्र यादव द्वारा दिया जा रहा है ।

Author: admin