स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन,लगभग 700 मरीजो का सफल इलाज

स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन,लगभग 700 मरीजो का सफल इलाज

बेगूसराय से राजीव कुमार

बेगूसराय- जिले मे बाढ़ की भयावह स्थिती कुछ नियंत्रण मे है।लेकिन बाढ़ कि पानी नीचे उतरने के साथ ही बीमारियो का डर सताने लगा है।इतना ही नही अब बीमारियो पैर पसारने लगी है।शाम्हो प्रखंड के अकहा कुरहा पंचायत एस एस वी 2 के टोटहा ग्राम मे भगवती स्थान के बगल मे एवं पंचायत अकहा कुरहा एस एस वी 1 के समुदायक भवन वार्ड नंबर 12 जो कि बाढ़ प्रभावित झेत्र है।
बाढ़ का पानी घटते ही बीमारियो पैर फैलाने लगी है। इस स्थिती को देखते हुए मटिहानी विधान सभा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिह उर्फ बोगो सिह और निरामया हॉस्पीटल ने मिलकर इस स्थिती का सामना करने का बीड़ा उठाया है।इसी क्रम मे निरामया हॉस्पीटल के द्वारा मेडिकल शिविर लगाया गया यह पांचवा मेडिकल शिविर है।इस शिविर मे निःशुल्क लगभग 700 बीमार मरीजो का ईलाज तथा दवा मुप्त वितरण किया गया।इस अवसर पर निरामया हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने बीमारियो से बचने के उपाय बताए।साथ ही कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस शिविर मे निरामया हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिह ,डॉ अनंद कुमार,डॉ गौरव,डॉ आजम खान,डॉ फतेह खान,नेहा कुमारी,मन्नु कुमारी,सुजीत,मो मोजिव,सिकेन्द्र शर्मा,राजीव कुमार,नीरज कुमार,शौरभ कुमार आदि ने निरामया हॉस्पीटल के तरफ से मरीजो कि जॉच एवं शिविर को सफल बनाने मे अपना सहयोग दिये।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment