बाल आश्रम के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया प्रतापगढ़ : बाल मित्र ग्राम कालैड़ में शनिवार को बाल आश्रम के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार से आमजन पीडित है व बाल आश्रम सदैव लोगों के सुख दु:ख में सहयोग करता रहता है। इस अवसर पर 136 लोगों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई । इस अवसर पर प्रतापगढ़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. समर्थ लाल मीना व चिकित्साकर्मी सचिन , धारासिंह, सुन्दर लाल ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया । पीईईओ कालेड जगदीश नारायण असवाल, विजय कुमार, सुनीता प्रजापत सहित विधालय स्टाफ ने पुर्ण सहयोग किया । ग्रामीण कैलाश मीणा, श्रवण कुमार, राजो देवी, आशा देवी, बाबुलाल, पायल देवी, मुरारी लाल सहित ग्राम के जागरूक लोग उपस्थित रहे ।