पुलिस अधिकारियो की अपराध गोष्ठी का आयोजन

पुलिस अधिकारियो की अपराध गोष्ठी का आयोजन

दिव्यांग जगत / बाड़मेर / रघुवीर शर्मा

, कानून व्यवस्था एवं अपराधों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

दीपक भार्गव , पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा रविवार को पुलिस कान्फेन्स हॉल में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण , वृताधिकारिगण , उप अधीक्षक पुलिस एससी / एसटी सेंल , उप अधीक्षक पुलिस , साईबर सेंल , उप अधीक्षक पुलिस , यातायात , समस्त थानाधिकारिगण एवं यातायात प्रभारी बाड़मेर / बालोतरा की अपराध गोष्ठी ली गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था व अपराधों की समीक्षा कर अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन बदमाश , गुण्डागिरी व ब्लैकमेल करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने , साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकने , एक वर्ष से अधिक पैडिंग प्रकरणों , 2 माह से अधिक अवधि के पोक्सो एक्ट प्रकरण , अनुसूचित जाति / जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों , महिला अत्याचार के प्रकरणों व धारा 173 ( 8 ) जा.फौ. के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करनें , सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु वृत स्तर पर विशेष टीम का गठन कर प्रकरणों को ट्रेस आउट करने व अपराधियों की दस्तयाबी के निर्देश दिये गये । पुलिस कानि से लेकर उपर तक के अधिकारियों को प्रो – एक्टीव कार्य कर माह में प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी एक अच्छा कार्य करे , अवैध हथियारों , मादक पदार्थ , शराब , जुआ / सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने , अपराधियों के विरूद्ध ठोस निरोधात्मक कार्यवाही करने , वांछित अपराधियों को दस्तयाब करने , सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयास कर मानव जीवन बचाने , सोशल मीडिया पर निगरानी रखने , घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करने , आगामी रीट परीक्षा के दौरान नकल गिरोह पर निगरानी रखने व पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस प्राथमिकताएं 2022 की अपराध सम्बन्धी प्राथमिकताएं व प्रशासनिक प्राथमिकताओं के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment