भादरा क्षेत्र में बालिका विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के जरिए बंद करने का विरोध
नेठराना में भी स्कूल के आगे ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
-नियामत जमाला-
भादरा, 20 सितम्बर / राज्य सरकार द्वारा 348 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोलने के बहाने राज्य भर के करीब 250 बालिका स्कूलों को एक प्रकार से बंद व खत्म करने का भादरा क्षेत्र स्तर पर विरोध हो रहा है। बता दे कि इन 348 विद्यालयों में 5 विद्यालय भादरा विधानसभा क्षेत्र के हैं। जिनमें गांधीबड़ी,छानीबड़ी व नेठराना गांव के कन्या विद्यालय भी इसी सूची में शामिल है और यहाँ इन नए खोले जा रहे विद्यालयों का विरोध हो रहा है। गांधीबड़ी व छानीबड़ी में इन विद्यालयों को कन्या विद्यालयों में खोलने का विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन व मुख्यमंत्री के नाम के नाम ज्ञापन दिए जा चुके है वहीं नेठराना में भी ग्रामीणों ने सोमवार को कन्या विद्यालय के द्वार पर एकजुट होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अंग्रेजी माध्यम का झांसा देकर इस बालिका स्कूल को भी समाप्त करना चाहती है जैसे कुछ साल पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय को समायोजन के नाम पर बन्द कर दिया गया था। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना ही चाहती है तो खाली पड़े प्राथमिक विद्यालय के भवन में शुरू करे, क्योंकि बालिका विद्यालय के बन्द हो जाने से लड़कियों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित होगी। इस समय स्कूल में 200 के करीब नामांकन हैं। जिसमें ज्यादातर ऐसे बच्चे हैं,जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। ग्रामीणों के अनुसार अगर राज्य सरकार अपने आदेश में बदलाव नहीं करती है तो मजबूत आंदोलन किया जाएगा, मगर किसी भी कीमत पर बालिका विद्यालय को बन्द नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्र में 5 में से तीन विद्यालयों में ग्रामीणों का विरोध सामने आने के बाद भादरा विधानसभा क्षेत्र के शेष दो मुन्सरी व रामगढ़ के विद्यालयों को लेकर वहाँ के ग्रामीण व अभिभावक विरोध करते है या समर्थन।यह अभी स्पष्ट नहीं हैं।
फोटो – नेठराना में विरोध करते ग्रामीण