मात्र 01 दिन बाकी,आज ही करें दिव्यांग आवेदन

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन

जयपुर। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। वंचित अभ्यर्थियों 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी। विशेष योग्यजन निदेशालय ने तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि जाति एवं धर्म के प्रमाण पत्र को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल सूचना के रूप में संबंधित कॉलम को भरना होगा। प्रथम वरीयता में गवर्नमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले एवं रोजगार करने वाले 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के पात्र विशेष योग्यजन युवाओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके लिए अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से किए जा सकेंगे। तारीख बढ़ने से अब अधिक निशक्त को इसका लाभ मिल पाएगा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ilk6lUNuri467ns2biKkIr

THE REAL HERO : देशभर की प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30सितंबर

जयपुर। दिव्यांग जगत राष्ट्रीय समाचार पत्र द्वारा “THE REAL HERO” सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे सामाजिक संगठनों/व्यक्तिगत जो कला, संस्कृति, अभिनय, चिकित्सा, समाजसेवा, गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पत्रकारिता, सहित्य, रचनात्मक लेखन, खेल, दिव्यांग सेवा, धार्मिक, प्रशासनिक कुशलता, राजनीतिक योगदान, आदि क्षेत्र में काम किए हो उन्हें THE REAL HERO सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

THE REAL HERO सम्मान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हमारा उद्देश्य समाज के कार्यशील व्यक्तित्व/संस्था को सम्मानित करने का है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया है। कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र पाल ओझा ने बताया कि इस तरह के आयोजन सामाजिक कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए व्हाट्सअप नंबर से संपर्क करें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई हैं।

व्हाट्सअप पर आवेदन उपलब्ध हैं। 9413616100,9950658633

Author: admin

disabled peopleDisabled PersonDIVYANGdivyang jagat
Comments (0)
Add Comment