आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर एक क्विंटल खाद्य सामग्री नष्ट कराई, मचा हडकंप

दिव्यांग जगत भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट नारायणपुर अलवर आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर एक क्विंटल खाद्य सामग्री नष्ट कराई, मचा हडकंप
नारायणपुर, (निसं) 23 मार्च : सरकार द्वारा जनवरी से 31 मार्च तक चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा कस्बे में आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर एक क्विंटल खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई | जिसमे दूषित तेल, मिर्च, लड्डू, जलेबी, नमकीन, घी आदि खाने योग्य सामग्री नही होने पर उन्हें फ़ूड इंस्पेक्टर हारून खान और आसिमदीन द्वारा नष्ट कराया गया | विभाग की कार्रवाई से कस्बे के दुकानदारों में हडकंप मच गया और कई दुकानदार शटर गिरा कर चले गए | इस दौरान बाजार में तमाशबीन लोगो की भीड़ जमा हो गई | फ़ूड इंस्पेक्टर हारून खान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजस्थान स्वीट्स से कलाकंद का सैम्पल लिया, 10 लीटर दूषित तेल, 15 किलो लड्डू जिसमे रंग अधिक होने पर उन्हें नष्ट कराया गया | खण्डेलवाल किराना स्टोर से 25 पैकेट मिर्च, 60 पैकिट नमकीन जो एक्सपायरी डेट की थी और अनेक प्रकार के पाँम ऑयल व कैमिकल से बना घी जिनको नष्ट कराया गया | करिश्मा जनरल स्टोर से 5 किलो घी को नष्ट कराया गया |

नत्थूराम जनरल स्टोर और मक्खन लाल के करीब 10 किलो सडी हुई मिर्ची मिली जिसे नष्ट कराया गया | श्री बालाजी जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पनीर का नमूना लिया और करीब 10 किलो जलेबी जिसमे आवश्यकता से अधिक कलर था उन्हें नष्ट करवाया गया | कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए | कई दुकानदारों के पास फ़ूड लाइसेंस नही होने पर उनकी दुकाने बंद करा दी गई | वही फ़ूड इंस्पेक्टर ने बताया की कस्बे में निरीक्षण के दौरान बहुत सी दुकाने बंद हो गई जो जयपुर से पाम ऑयल व केमिकल से बना घी बेच कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है | उन पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेंगी | कार्रवाई के दौरान सरस डेयरी प्रतिनिधि उमाशंकर खेडापति भी मौजूद रहे |

Author: admin

Comments (0)
Add Comment