रिपोर्ट-मदरूपा राम
कोमता में एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता हुई आयोजित
कोमता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा क्लब द्वारा एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के सयोंजक शैतान सिंह ने बताया की जिले भर 26 टीमों ने भाग लिया , प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच पुष्पाकंवर ,एवं प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह जी शेखावत के सानिध्य में किया गया , जिसमे विजेता टीम जम्भेश्वर क्लब भेड़ा नाड़ी पमाणा की हुई , ओर दूसरे मैच में पिंक आदर्श उनडी टीम विजेता रही ,विजेताओं के सभी सदस्यों की गांव की और से नगद राशि और ईनाम वितरण किया गया , इस अवसर पर विजय कुमार ,मनीष कुमार ,किरण सिंह ,भल सिंह ,वचना राम ,उप सरपंच टिल सिंह, मान सिंह ,वरदाराम सुथार ,पारसाराम,बालूसिंह ,लालाराम, विक्रम सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।