पुष्कर में एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांग उपकरण चिह्निकरण शिविर हुआ आयोजित

पुष्कर में एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांग उपकरण चिह्निकरण शिविर हुआ आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से पुष्कर के पुराने पेट्रोल पंप के पीछे स्थित ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान मे सोमवार को एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांग उपकरण चिह्निकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 108 लोगो का चयन कर रजिस्ट्रेशन किया गया।
संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदप्रभा सेन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। सोमवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित शिविर में 108 लोगो को उपकरण देने हेतु चिह्नित कर रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में व्यवसायी कंजानी, इन्द्रजीत, सी.पी. सिसोदिया, महावीर विकलांग सहायता समिति के संभाग कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा, जुगल किशोर, संदिप जैन आदि ने शिरकत की। शिविर में संस्थान के प्रीतम ओझा, रोहित, मंगलाराम कुमावत, प्रेम देवी, निर्मला वैष्णव, खुशी गौतम आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment