श्री नगर पंचायत समिति में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

श्री नगर पंचायत समिति में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पंचायत समिति श्रीनगर में कृषि विभाग की ओर से परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी श्रीनगर अभय राज दुलारा ने कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए किसानो को पीकेवीवई योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विभागीय योजनाए जैसे तारबंदी, खेत तलाई सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र फव्वारा संयत्र पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी नसीराबाद मुकेश कुमार वर्मा ने किसानो को खेतो में जैविक उर्वरको जैसे राईजोबियम, पीएसबी, ऐजेटोवक्टर और वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट आदि के उपयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से आये सौरभ गर्ग, सहायक निदेशक कृषि ने किसानो को परम्परागत कृषि की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। मुकेश कुमार माली कृषि अधिकारी ने किसानों को जैविक खेती की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सेकड़ो किसान तथा सहायक कृषि अधिकारी राजाराम मीणा, कृषि पर्यवेक्षक ज्ञानचन्द जैन, लक्ष्मीनारायण तंवर, माया यादव, सुनिल कुमार मेघवंशी, रेखराज, राजकुमार मीणा, मुकेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहें।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment