कभी हाथों में चप्पल पहनकर गई स्कूल, अब UKPSC Exam पास कर बनी प्रवक्ता
पिथौरागढ़: हौसले बुलंद हों तो क्या कुछ मुमकिन नहीं है। यही साबित किया है उत्तराखंड की दिव्यांग बीना तिवारी ने।
उन्होंने अपनी दिव्यांगता को सफलता के बीच आड़े नहीं आने दिया और आज उनकी सफलता इस बात का उदाहरण देती है कि बुलंद हौसले और कठिन परिश्रम के बल पर सब कुछ मुमकिन है। आपके मन में बस कुछ पाने की तीव्र इच्छा होनी चाहिए तो उसके बाद हालात मायने नहीं रखते। द्वाराहाट की दिव्यांग बीना तिवारी ने परेशानियों और मुसीबतों में दिन गुजारे मगर उनके हौसलों में कमी नहीं आई और आज दिव्यांग होने के बावजूद बीना तिवारी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है और अंग्रेजी की प्रवक्ता बनकर एक उदाहरण स्थापित किया है।