आचार्य विधासागर जी महाराज के 56वे दीक्षा समारोह के उपलक्ष्य मे नसीराबाद के श्री युवक पठनालाय मे हुआ राजभाषा कार्यशाला का आयोजन व काव्य पाठ

आचार्य विधासागर जी महाराज के 56वे दीक्षा समारोह के उपलक्ष्य मे नसीराबाद के श्री युवक पठनालाय मे हुआ राजभाषा कार्यशाला का आयोजन व काव्य पाठ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के गांधी चोक स्थित श्री युवक पठनालाय मे शुक्रवार को छावनी परिषद द्बारा राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक व वेरीड बोर्ड सदस्य सुशील कुमार गदिया द्बारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम मे नगरपालिका पार्षद श्रीमति सरोज बिस्सा ओर प्रमुख कवियों द्बारा राजभाषा व सामाजिक विषयों पर काव्य पाठ किया ।
तत्पश्चात आचार्य विधासागर जी महाराज के 56 वे दीक्षा सामारोह के सुवसर पर हिन्दी साहित्य परिषद द्बारा विराट काव्यमृत गुणानुवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीणचंद गदिया ने की तथा मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक तथा विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार गदिया थे । कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमति सरोज बिस्सा द्बारा माँ सरस्वती की वन्दना के साथ की गई । कार्यक्रम मे प्रबुद्ध कवियों ने गुरु वन्दना ओर आचार्य विधासागर जी महाराज के गुणगान मे काव्य पाठ किया । जिसमे मुख्य रुप से कवि शिवकुमार शर्मा , रामावतार यादव सहर नसीराबादी , ताराचंद पाटनी , राजकुमार जैन , महेश अग्रवाल तथा कवियत्री सरोज बिस्सा तथा बीना गर्ग आदि सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त मे प्रवीणचंद गदिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment