कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रेगर समाज द्वारा गंगा माता मन्दिर पूष्कर में आयोजित किया सत्संग भजन संध्या का आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या , रेगर समाज के आदर्श पूज्य धर्मगुरू श्री ज्ञान स्वरूप महाराज की 130 वीं जन्म शताब्दी पर सत्संग का आयोजन गंगा माता मंदिर पर रखा गया। सत्संग की अध्यक्षता स्वामी किशनाराम महाराज डेगाना ने की। मुख्य अतिथि संत बन्ना राम दोलिया कृष्णापुरी किशनगढ़, विशिष्ट अतिथि संत भागीरथ महाराज आसींद के द्बारा की गई । सत्संग का शुभारंभ संत ज्ञान स्वरूप महाराज की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर, पुष्पहार अर्पित कर किया।
मंगलाचरण के पांच भजन बन्नाराम महाराज ने प्रस्तुत किये। किशनाराम महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि है। गुरु ही हमें ईश्वर से मिलने का मार्ग प्रशस्त करता है। हम सद् गुरु के सानिध्य में रहकर ही अपना जीवन सफल बना सकते हैं। रामदयाल महाराज आगूचा ने कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास को छोड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। जिससे उनका गृहस्थ जीवन अच्छा व्यतीत हो सके। और परिवार देश के विकास में सहयोग कर सके।
भागीरथ महाराज ने सत्संग का सफल संचालन करते हुए कहा कि हमें अपनी संतान को शिक्षा ग्रहण कराने के साथ-साथ संस्कारवान बनाना चाहिए। जिससे स्वंय और माता-पिता, परिवार का जीवन सुखमय व्यतीत हो सके।
सत्संग में कन्हैयालाल महाराज अजमेर, कैलाश करकेड़ी, नाथूराम दिलवाड़ी, लादूराम उदलपुरा, पूरणदास जवाई बांध, गोगाराम कृष्णापुरी, हुकम दास के पी मेड़ता, जगदीश , गरीब दास सरवाड़, सूरजकरण हुरड़ा, भंवरलाल गगवाना किशनगढ़, जगदीश कोटा, बालमुकुंद , कचरू राम सलेमाबाद, हरिनारायण जगतपुरा जयपुर, रामस्वरूप भावपुरा जयपुर, हनुमान दास बिचून, श्रवण , नारायण , लिखमाराम इटावा, भंवर दास हरनावा पट्टी, शिवराम परबतसर, केसु राम बेगूं, गंगाराम रामपुरिया ने समयानुसार गुरु महिमा, भक्ति महिमा, सत्संग महिमा, चेतावनी भजन प्रवचन प्रस्तुत किए।
आगंतुक संत महात्माओ का स्वागत – सत्कार कार्यकारिणी पदाधिकारी मदनलाल चौहान महामंत्री, नोरतमल जाजोरिया उपाध्यक्ष, देवीलाल बोकोलिया कोषाध्यक्ष, सुखदेव आरटिया उपाध्यक्ष विजयनगर, सुगनचंद बोहरा अजमेर, चांदमल बदलोटिया देवली, अर्जुन राम बोकोलिया पुष्कर, शिवराम जाजोरिया मुम्बई, लक्ष्मण कुर्ड़िया, योगेंद्र कुर्ड़िया नारेली, राजू गुसाईवाल , ओम प्रकाश कांसोटिया सावर, महावीर कांसोटिया केकड़ी प्रेस रिपोर्टर, राजपाल मोरलिया बूंदी ने शाल, श्रीफल, नकद राशि भेंटकर स्वागत सत्कार किया।
सत्संग में किशनगढ़ के मूर्ति व्यवसाई उगमाराम बालोटिया ने गंगा माता मंदिर परिसर में मार्बल की बाबा रामदेव, ज्ञान स्वरूप महाराज , गोपाल राम महाराज की मार्बल मूर्ति लगाने की घोषणा की।

Author: admin