मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
नसीराबाद ग्रामीण मंडल के महिला मोर्चा द्धारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पखवाड़े पर सनोद मे गायो को डाला चारा
अजमेर जिले के नसीराबाद ग्रामीण मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा और समर्पण के भाव से मनाए जाने वाले पखवाड़े के अंतर्गत नसीराबाद ग्रामीण मंडल के महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए ग्राम सनोद में गायों को चारा खिलाकर जन्मदिन मनाया । महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा कंवर के नेतृत्व में जन्मदिवस पखवाड़े के दूसरे दिन को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । महिला मोर्चा अध्यक्ष के साथ संतोष कंवर , लाली देवी चौधरी , मंजू कंवर , गीता देवी , रेखा चौधरी , रतन कंवर , विनोद कंवर , किरण देवी , नेराज चौधरी , दुर्गा कवर ने कार्यक्रम में भाग लिया । जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा वह नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के दिशा निर्देशों के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पखवाड़े को विभिन्न सेवा कार्य करते हुए मनाया जाएगा । तथा गांव- गांव में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यों के बारे में भी बताया जाएगा । कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष सीमा कंवर ने महिलाओं को केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।