विद्यालय संस्थापक शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने की एम्बुलेंस सहित अन्य घोषणाएं
-नियामत जमाला-
भादरा, 2 सितंबर / स्थानीय श्री श्याम उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज संस्था के संस्थापक स्व. धनराज शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने स्व. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ शर्मा एवं शिवशंकर शर्मा ने अपने स्व. पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु भादरा क्षेत्र में नि:शुल्क एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की तथा भादरा क्षेत्र के अलावा इस एम्बुलेंस सुविधा का लाभ न्यूनतम दर पर प्राप्त किया जा सकने की बात कही । इसके अलावा विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रूपये की नकद राशि एवं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को पारितोषित वितरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर सुशील गुप्ता ( महाराजा अग्रसेन कॉलेज भादरा), सुशील खजोतिया, टेकचन्द शर्मा एंव विद्यालय अध्यापक ओमप्रकाश शर्मा, महेन्द्र कुमार , विनोद कुमार ढाका ने विचार रखे व श्रद्धाजंलि अर्पित की।
फोटो -श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का दृश्य