दशहरे के शुभ अवसर पर बनेवडा रावला में हुआ शस्त्र पूजन

*दशहरे के शुभ अवसर पर बनेवडा रावला में हुआ शस्त्र पूजन*
——————————–
*मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत
अजमेर । दशहरे के शुभ अवसर पर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम बनेवडा (बाघसुरी  ) के राजपूत परिवार ने रावला के दरवाजा में शस्त्र पूजन किया । असत्य पर सत्य की जीत एवं राजा राम द्वारा अहंकारी रावण को    को मारकर लंका सीता जी को लंका से मुक्त कराया । इस अवसर पर भंवर सिंह राठौड़ ने शस्त्र पूजन क्यों किया जाता है इस पर प्रकाश डाला व  सनातन धर्म के चार प्रमुख त्योहार बताए । जिसमें से क्षत्रियों का विशेष कर शस्त्र पूजन का महत्व आने वाली पीढ़ी बच्चों को इसका महत्व बताया । पुराने समय में जब आक्रमण होते थे तो इस दिन शस्त्र पूजा के साथ मां भवानी मां जगदंबा को याद किया जाता था और कल्लाजी सहित कई लोक देवताओं को भी स्मरण किया । इस अवसर पर ठाकुर शंकर सिंह , मोड सिंह , राजेंद्र सिंह , राम सिंह,  भंवर सिंह , राजरूपेंद्र सिंह , शंकर सिंह , भानु प्रताप एवं जितेंद्र सिंह सहित राजपूत समाज के युवा , बच्चे मौजूद थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment