सर्प रक्षक दशरथ सिह ने पकडा जहरीला कोबरा सांप

सर्प रक्षक दशरथ सिह ने पकडा जहरीला कोबरा सांप

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के
मनीष मित्तल , मित्तल साड़ी वाले के फार्म हाउस पर शनिवार को खरगोश के पिंजरे में जहरीला कोबरा सांप घुस गया था । जिस पर मित्तल परिवार ने सर्फ रक्षक दशरथ सिह शेखावत को फोन पर जानकारी दी । मौके पर पहुंचे सर्प रक्षक शेखावत ने जहरीले कोबरा सांप को पकडकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment