रिपोर्ट-सलीम खान
बैठक को लेकर गांवो में नुक्कड़ सभा
सादुलशहर:-आगामी महापंचायत को लेकर 13 तारिख को व्यापार मण्डल में किसानों ,मजदूरों और व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग शाम 4:00 रखी गई है ,इस बैठक को सफल बनाने के लिए माकपा नेता पाला राम नायक के नेतृत्व में गांव बुधरवाली ,हाकमांबाद,दलियां वाली ,भागसर, बनवाली,दुदा खीचड़ मैं नुक्कड़ सभा कर किसानों को पहुंचने की अपील की गई ।जनसंपर्क करने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिधु, माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी ,पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर हरबंस सिंह शामिल थे,कौर सिंह सिधु ने बताया बैठक के मुख्य वक्ता ,पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल ,कामरेड श्योपतराम मेघवाल ,पृथ्वीपाल संधू ,मनिदर सिंह मान ,पूर्व विधायक कॉमरेड पवन दुग्गल , सन्तवीर सिंह ,राजू भाई पहुँच रहे है।