झडवासा के जुम्मा खान हत्याकांड मामले में नया मोड़, पत्नी को हत्या का मुलजिम बनाए जाने की मांग को लेकर की प्रेस वार्ता

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

झडवासा के जुम्मा खान हत्याकांड मामले में नया मोड़, पत्नी को हत्या का मुलजिम बनाए जाने की मांग को लेकर की प्रेस वार्ता

अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र मे 16 सितंबर को ग्राम झड़वासा पुलिस चौकी के सामने स्थित पोल्ट्री फार्म पर पोल्ट्री फार्म के संचालक झड़वासा निवासी जुम्मा खान हत्या के मामले में नया मोड़ आया , जब मृतक जुम्मा खान के पुत्र महबूब अली खान ने एक प्रेस वार्ता कर मृतक जुम्मा खान की पत्नी आयशा उर्फ कंचन नाथ को भी हत्याकांड का मुलजिम बनाए जाने की मांग की । मृतक जुम्मा खान के पुत्र महबूब अली खान ने प्रेस वार्ता में बताया की मृतक जुम्मा खान सौतेले पुत्रों से नफरत नहीं करता था , लेकिन सदर थाना पुलिस नसीराबाद ने आरोपियों को राहत देने और उनके बचाव के लिए उक्त दावा कर रामराज व प्रभुनाथ को ही जुम्मा खान हत्याकांड का आरोपी बताया जबकि आयशा उर्फ कंचन नाथ को पति जुम्मा खान की हत्या का आरोपी नहीं बताया और ना ही मुकेश नाथ की गिरफ्तारी की गई । महबूब अली खान ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के दौरान मन गढ़ंत और बेबुनियाद दावे करके हत्याकांड के आरोपियों को बचाने की कोशिश की । जबकि इसमे करोड़ों की भूमि का मालिकाना हक जुम्मा हत्याकांड की खास वजह रही है । प्रेस वार्ता के दौरान महबूब अली खान ने बताया की आयशा उर्फ कंचन नाथ पहले से विवाहिता है , पूर्व पति से उसके 3 पुत्र हैं , और लगभग 10 वर्ष पूर्व आयशा ने पूर्व पति व बच्चों से नाता तोड़कर जुम्मा खान से विवाह कर लिया तथा उसके पश्चात से जुम्मा खान आयशा के साथ झड़वासा पुलिस चौकी के सामने स्थित पोल्ट्री फार्म पर ही रहता था । तथा आयशा का जिम्मा खान से 1 पुत्र व एक पुत्री भी वहां निवास करते रहे । जुम्मा खान के नाम पोल्ट्री फार्म तथा उस क्षेत्र के आसपास की जमीन है । जिसकी कीमत लाखों रुपए में है । आयशा उर्फ कंचन नाथ की नजर उस जमीन पर थी । तथा वह लंबे समय से जुम्मा खान पर वह जमीन उसके नाम रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव डाल रही थी । लेकिन जुम्मा खान ने जमीन आयशा उर्फ कंचन नाथ के नाम नहीं कि , जिसको लेकर आयशा उर्फ कंचन नाथ और जुम्मा खान में अनबन भी हुआ करती थी । इसी के चलते आयशा उर्फ कंचन नाथ ने अपने बच्चों के साथ मिलकर जुम्मा खान की हत्या कर दी । महबूब अली खान ने प्रेस वार्ता के दौरान सदर थाना पुलिस से मांग की है कि वह हत्याकांड की जांच करते हुए आयशा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाले तथा वारदात से पूर्व मोबाइल पर किन किन लोगों से बात की उनसे पूछताछ कर उचित कार्रवाई करें । हत्याकांड में किन लोगों का हाथ रहा यह भी जांच का विषय है । और मृतक के मोबाइल का भी पता लगाया जाए । मौके से जब्त आरोपियों की बाइक व हथियार की सूचना सार्वजनिक की जाए और एफएसएल की टीम को 18 सितंबर को मौके पर बुलाया गया उससे पहले ही 17 सितंबर को कमरा खोल मौका मुआयना क्यों नहीं किया गया इसकी भी जांच की जाए ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment