राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने शुरू किया परिंडे लगाओ अभियान
करीब डेढ़ सौ परिंडे लगाने का रखा गया लक्ष्य
सुमित कुमार बैरवा/ दिव्यागं जगत
बांदीकुई / मार्च के महीने में जिस तरह से दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय महिला जागृति मंच राजस्थान की ओर से मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी के नेतृत्व में बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे लगाओ अभियान की आज शुरुआत की गई । अभियान की शुरुआत बांदीकुई उपखंड के कोलाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सेठ श्री बंशीधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पांच परिंडे लगाकर की गई । इस दौरान मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए हर वर्ष हमारे संगठन की ओर से बेजुबान परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर सैकड़ों परिंडे लगाए जाते हैं और उन में रोज पानी भरने की जिम्मेदारियां सौंपी भी जाती हैं । इसी के चलते आज कोलाना में विद्यालय परिवार की मौजूदगी में पांच परिंडे लगाकर अभियान का आगाज किया गया है ।इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए करीब डेढ़ सौ परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अरूणा मिश्रा ने अभियान के लिए 11 परिंडे मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष को भेंट किए । सभी परिंडों में प्रतिदिन पानी भरने के लिए विद्यालय स्टाफ ने जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया ।कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता श्रवण लाल कोली , व.अ. ममता महावर , हनुमत सिंह , कमल कुमार बैरवा , अरुणा मिश्रा , अध्यापिका मौसम मीणा , सहदेव वर्मा , गीता देवी , अवधेश गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे