मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध डोडा पोस्त ले जा रही कार, कार से करीब 45 किलो डोडा पोस्त किया ज़ब्त
सनोद गांव के पास जंगल का फायदा उठा के आरोपी फरार होने में हुये कामयाब
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने साईबर – सेल की इत्तला पर सनोद गांव के निकट अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रही स्वीफ्ट कार से 5 कट्टों में भरा करीब 45 किलो डोडा पोस्त बरामद किया , जबकि आरोपी कार छोड जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये।
सदर थानाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के मुहिम के तहत उन्हें साईबर सेल से इत्तला मिली कि सनोद गांव की तरफ एक वाहन में मादक पदार्थ डोडा पोस्त ले जाया जा रहा है । जिस पर सदर थाने की पुलिस टीम सनोद गांव की ओर रवाना हो गयी। सनोद गांव के पास जंगली इलाके में उन्हें काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या आर जे 14 सी एन 9868 जाती हुई दिखी तो वाहन चालक पुलिस की गाड़ी देख कर जंगल की तरफ वाहन भगाने लगा । जिस पर पुलिस टीम ने उक्त कार का पीछा करना शुरू किया। आगे जाकर देखा तो उक्त ने स्वीफ्ट कार जंगल में खड़ी मिली , जबकि आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। कार की तलाशी लेने पर उसमें 5 कट्टे मिले जिसमें डोडा पोस्त भरा था । जिसका वजन 45 किलो पाया गया । थानाधिकारी मीणा ने बताया की कार को तथा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को जब्त कर पुलिस वाहन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक आदि का पता कर आरोपियों तक पहुँचने का प्रयास करेगी।